
मुख्य समाचार
अपडेट -: देर रात एडीएम के आश्वासन के बाद टॉवर से नीचे उतरा युवक।
म्योरपुर – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
-प्रधान द्वारा कराए गए कार्यो की जांच की मांग और न होने वाले कार्यवाही को लेकर म्योरपुर विकासखण्ड के देवरी गांव निवासी युवक विजय गुप्ता हाईटेंशन टॉवर पर बीते दिन चढ़ा था, कई प्रशासनिक अधिकारियों के पहुँचने के बाद भी वह उतरने को तैयार नही था।
देर रात इतनी ठंड में काफी मशक्कत के बाद एडीएम के आश्वासन के बाद वह उतरने को तैयार हुआ । विजय गुप्ता के टॉवर से उतरने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत के सांस ली। इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया था। विजय गुप्ता के नीचे उतरने के बाद म्योरपुर थाने ले जाया गया।
Live Share Market