
आठ दिसम्बर भारत बंद–: किसान आंदोलन को लेकर सी एम ने दिया अधिकारियों को निर्देश, केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कुछ ऐसा–
- December 8 India shut down: CM gives instructions to officials regarding the farmers' movement, Keshav Prasad Maurya tweeted and said something like this-
सोनप्रभात – डिजिटल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन के मद्देनजर सतर्क रहने का दिशा निर्देश दिया है, उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को संवाद बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। प्रदेश में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश रविवार को उच्च स्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने औद्योगिक एवं स्थापना विकास आयुक्त आलोक टंडन को सभी जिलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग करके कामगार व श्रमिकों को रोजगार देने की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीतलहर की दृष्टि से सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं ।उन्होंने कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में रैन बसेरों की व्यवस्था कराई गई है, प्रत्येक जिले में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई खुले में ना यदि कोई ऐसा दूसरे तक पहुंचाया जाए।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नें ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कुछ ऐसा–
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 8 दिसम्बर भारत बंद के किसान आंदोलन पर विपक्ष को निशाने पर रखते हुए कहा कि ” किसानों की आड में किसान विरोधी कांग्रेस और विपक्ष 8 दिसम्बर को भारत बंद की आड में प्रधानमंत्री मोदी जी और केन्द्र सरकार के खिलाफ साजिश सफल नही होगी।”
किसानों से अपील करते हुए उन्होंने लिखा कि ” मैं एक बार फिर किसान भाइयों से अपील करता हूँ मोदी सरकार किसानों की हितैषी है, बात चीत से रास्ता निकालें और आन्दोलन को वापस लें।”