
मुख्य समाचार
दुद्धी में भी माहौल रहा सामान्य ,नही दिखा बंदी का असर।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| विभिन्न संगठन द्वारा किसानों के समर्थन में बंदी का दुद्धी में असर नहीं दिखा ,आज कस्बे में पूर्व की भांति दुकाने सामान्य तौर पर खुली रही, किसी के द्वारा दुकानें जबरन दुकाने बंद ना कराया जाए इसके लिए पुलिस के जवान कस्बे में गश्त करते रहें,क़स्बे कहीं से कोई बन्दी का असर नहीं दिखा|
एडिश्नल एसपी राजीव प्रताप सिंह क़स्बे की गतिविधियों पर दुद्धी आकर पैनी नजर बनाएं हुए थे|
Live Share Market