gtag('config', 'UA-178504858-1'); बापदादे से चल रही जोत-कोड़ की जमीन पर मालिकाना हक हेतु लामबन्द आदिवासी। - सोन प्रभात लाइव
आम मुद्देमुख्य समाचार

बापदादे से चल रही जोत-कोड़ की जमीन पर मालिकाना हक हेतु लामबन्द आदिवासी।

उमेश कुमार , संवाददाता –

बभनी , सोनभद्र –

  • ”आदिवासी समाज के लोगो ने मामले पर जल्द सुनवाई नही होने पर प्रदर्शन व भूख हड़ताल की दी चेतावनी।,,

बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत बसकट्टा गाँव में आज अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों ने मण्डल उपाध्यक्ष (भाजपा) जवाहरलाल जोगी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया।जिसमें आदिवासी समाज के साथ हो रहे अन्याय पर चर्चा किया। बैठक में अनुसूचित जाति व जनजाति के पुस्तैनी जमीन पर दबंगो व पैसे वाले लोगों द्वारा सर्वे अधिकारियों की मिली भगत से गलत ढंग से अपना नाम करा लेने का आरोप लगाया साथ ही अधिकारियों द्वारा किए गए जाँच कर सन्तोष जनक रिपोर्ट न देने पर असन्तोष व्यक्त किया। वही इस मामले को लेकर अभी तक सुनवाई नही होने पर नाराजगी जता कर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि ग्राम सभा बभनी में सर्वे के दौरान अनुसूचित, अनुसूचित जनजातियों के बाप-दादे के खूटकटी जमीन, तथा सदैव से जोतकोड़ की जमीन में दबंगों व धन बाहुबलियों द्वारा अपना नाम दर्ज कराने पर, आदिवासियों द्वारा 360 फाइल दस्तावेज आर.ओ. आफिस ओबरा में जमा कर देने के बावजूद भी आदिवासियों का मालिकाना हक नही मिला जिससे हम सब में असन्तोष है तथा अभी तक कोई सुनवाई नही हो रही है जिससे हमारे समाज के लोगों में नाराजगी है।अगर हमारी जल्द सुनवाई नहीं होती तो आनेवाले दिनों में हम आदिवासी सरकार के समक्ष मालिकाना हक के लिए अनिश्चित कालीन धरना देते हुए भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे।जब तक कोई ठोस आश्वासन नही होता।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


इस दौरान हरि किशुन, रामबरन, मुन्नालाल, दयाशंकर, मानसिंह,सोहन सिंह, रामलखन, रामऔतार, बन्धु भगत गोड़,हिरालाल,देवसाय, बासदेव, जग्गू,बजरंगी,हरि प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या में अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close