gtag('config', 'UA-178504858-1'); ओवरलोड बालू परिवहन करने से सड़क का हालत खराब, ग्रामीणों ने जताया धरना प्रदर्शन कर नाराजगी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ओवरलोड बालू परिवहन करने से सड़क का हालत खराब, ग्रामीणों ने जताया धरना प्रदर्शन कर नाराजगी।

  • तिलकधारी मोड़ के समीप सड़क की हालत पर हमारी मांगे पूरी नही किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी – सुधीर कुमार पाण्डेय

बभनी /सोनभद्र – उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गतग्राम पंचायत अहिरबुडवा,मनरुटोला मैं जिस प्रकार से बेखौफ होकर ओवरलोड अवैध बालू परिवहन किया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत से निकली सड़क के परखच्चे उड़ रहे हैं।

जिसे लेकर ग्रामीणों ने अवैध बालु परिवहन कर रहे सैकड़ो गाड़ियों के फराटे भरने से आम जनमानस को इस खतरनाक सड़क पर चलना भी दुर्भाग्य हो गया है जिससे गड्डे अधिकतर सड़क से जाने वाले लोगो के लिए दुर्घटना का सबब बन गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि नौ तारीख को ओवरलोड बालू परिवहन कर जा रहा एक ट्रक तिलकधारी मोड़ के समीप जगपत यादव के क्यारी में अनियंत्रित होकर बुरी तरह से पलट गया, हालांकि गांव के किसी भी व्यक्ति को दुर्घटना से चोटिल होने की खबर नहीं है लेकिन आसपास अगर कोई नजदीक में रहता तो कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी, साथ ही साथ सड़क भी खंडहर में तब्दील होकर धूल माटी उड़ाकर खेती से लेकर मकान में निवास तक करना दुश्वार हो गया है।

जिसे लेकर ग्रामीणों के हित में इसका कोई ख्याल रखने वाले जिम्मेदार लोगों के कान में जु तक नही रेग रहा है। लेकिन ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर इंतेजमात करने को विवश हो गए हैं।
1- सड़क की स्थिति व धूल भरी मिटटी के प्रदूषण से बचाव हेतु सड़क पर पानी का छिड़काव बालू ठेकेदार द्वारा कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने किया है।

2. ओवरलोड ट्रकों से अवैध बालू परिवहन बंद करने की मांग जिसे लेकर दिनांक 10 फरवरी 2020 को 12 बजे धरना सुनिश्चित किया गया है जिसमे इस आंदोलन से जुड़े युवा नेताओं ने अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर धरना को सफल बनाते हुए सुरक्षा की मांग की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close