
मुख्य समाचार
तेज रफ्तार टेलर ने खड़ी बस में पीछे से मारी टक्कर यात्री बाल-बाल बचे।
डाला- सोनभद्र – संवाददाता / अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला/सोनभद्र- स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के आज शुक्रवार लगभग 7:30 बजे लंगड़ा मोड़ के समीप खड़ी रोडवेज बस के पीछे से टेलर ने मारी टक्कर कोई हताहत नहीं वहीं रोडवेज बस सिंगरौली से वाराणसी जा रही थी, जैसे ही डाला कि आगे लंगड़ा मोड़ के पास सवारी बैठाने के लिए रुका तभी पीछे से कोयला लदा टेलर तेज गति से टक्कर मारते हुए लगभग 200 मीटर आगे दूर जाके रूका जिस में बैठे सभी यात्री सन्न रह गए।
हालांकि किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई सभी सवारी बाल-बाल बच गए।रोडवेज के कंडक्टर ने सभी सवारी को दूसरे रोडवेज बस सीट करके भेज दिया गया।
Live Share Market