
मुख्य समाचार
वैवाहिक रश्मों के बीच दूल्हे को आयी मिर्गी का दौरा ,परिजनों ने शादी से लिया इनकार ,बारात बैरंग हुई वापस।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय कस्बे में अनपरा औड़ी मोड़ से आई बारात को बगैर दुल्हन बैरंग ही वापस होना पड़ा ,हुआ ये कल बुधवार को एक शादी का आयोजन हो रहा था , वैवाहिक रश्मों के दौरान दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा आ पड़ा जिससे दुल्हन समेत परिजनों ने विवाह से इनकार कर दिया।
जिससे दूल्हे समेत बारात को बैरंग ही वापस होना पड़ा,बारात अनपरा के औड़ी मोड़ अनपरा से दुद्धी कस्बे आयी थी कि वैवाहिक रश्मों के दौरान लावा मिलाते समय दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ गया जिससे यह सब देख दुल्हन के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया| दूल्हे के परिजनों ने लड़की पक्ष को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं बनी अंत मे बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा|इस घटना से आज गुरुवार को चर्चाओं का बाजार गर्म रहा|
Live Share Market