gtag('config', 'UA-178504858-1'); पेट्रोल पंप की हुई जांच,दिए आवश्यक दिशानिर्देश। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारआम मुद्दे

पेट्रोल पंप की हुई जांच,दिए आवश्यक दिशानिर्देश।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| कस्बे से सटे जाबर गांव में स्थित इंडियन ऑयल की पेट्रोल की जांच एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार द्वारा तहसीलदार दुद्धी के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम ने आज दोपहर जांच की,जांच के दौरान लिए गए पेट्रोल के सैम्पल की फिल्टर पेपर से जांच की साथ ही घनत्व को भी जांचा| वहीं डीजल के सैम्पल को भी लेकर उसकी भी घनत्व को जांचा|अधिकारियों के मुताबिक डीज़ल व पेट्रोल दोनों प्राथमिक तौर पर जांच में सही पाए गए, मिर्जापुर से आये इंडियन ऑयल के सेल्स अफसर सरुण सिंह ने बताया कि आज जांच के दौरान पेट्रोल व डीजल की जांच की गई इसमें दोनों ईंधन सही पाया गया ,जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं ,इसका सैम्पल लिया जा रहा है और जांच के लिए लैब भी भेजा जाएगा|

उधर नगरवासियों का कहना था कि जिस दिन गड़बड़ तेल देने की शिकायत थी उस दिन से आज लगभग आज 4 दिन हो गए और सबकुछ ठीक कर लिया गया ,जब तेल लिया था तो उस समय गड़बड़ तेल मिल रही थी|पेट्रोल पंप के मालिक नितिन अग्रवाल ने कहा कि कहीं से कोई गड़बड़ी आयी थी जिसे सुधार लिया गया है| अगर कोई गड़बड़ी की शिकायत हो तो मेरे नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है,जांच टीम के नेतृत्व कर रहे तहसीलदार सुरेश चंद्र ने कहा कि आगे से कोई गड़बड़ी ना होने पाए अगर शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।जांच टीम में सप्लाई इंस्पेक्टर बभनी सुरेश कुमार व बाट माप के विकास सिंह भी मौजूद रहें|जांच के दौरान जांच को देखने के लिए उपभोगताओं की भीड़ उमड़ पड़ी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close