gtag('config', 'UA-178504858-1'); जोखिम–:सवारियो को भूसे की तरह लादकर चल रहे डग्गामार वाहन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जोखिम–:सवारियो को भूसे की तरह लादकर चल रहे डग्गामार वाहन।

उमेश कुमार , संवाददाता –

बभनी , सोनभद्र –

  • बेखौफ होकर सवारियों के जान को जोखिम में डालकर भूसे की तरह सवारी लादकर चल रहे डग्गामार वाहन ।

बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत महुवारिया में इन दिनों दर्जनों डग्गामार वाहनों में अधिक कमाई के चक्कर में यात्रियों की जान जोखिम में डालकर यात्रा कराई जा रही है। महुवारिया मोड़ से छतीसगढ़ बॉर्डर तक चलने वाले टेंपो, जीप, बेखौफ रूप से संचालित हो रहे डग्गामार वाहन यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। सभी मार्गों में डग्गामार वाहनों में भूसे की तरह यात्रियों को लादकर ढोया जा रहा है। डग्गामार वाहनों के पायदानों के साथ ही ऊपर भी यात्रियों को बैठाया जाता है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। फिर भी जिम्मेदार महकमे के लोग पूरी तरह से अंजान बने हुए है।

डग्गामार वाहनों में निर्धारित सवारियों से तीन गुना ज्यादा सवारियों भरकर ढोया जा रहा है। इतना ही नहीं अधिक कमाई के चक्कर में यात्रियों को डग्गामार वाहनों में ऊपर बैठकर और दाएं-बाएं लटकाकर यात्रा कराई जा रही है। डग्गामार वाहनों में यात्रा करते समय यात्रियों की जान पर तब आती है जब डग्गामार वाहन में कहीं भी यात्रियों को बैठने के लिए जगह न होने पर चालक अपनी सीट पर यात्री को बैठाकर खुद लटककर वाहन को सड़क में फर्राटे से दौड़ाता है।

महुवारिया छत्तीसगढ़ मुख्य मार्ग के अलावा कस्बों से विभिन्न जगहों के लिए निकले मार्गों में सैकड़ों की संख्या में डग्गामार चार पहिया वाहन संचालित हो रहे है। इन सभी के गांव में कस्बों में अलग-अलग अड्डे भी संचालित है जहाँ से इसे संचालित किया जाता है। डग्गामार वाहनों की हालत यह है कि इनमें भीतर की सीटों में निर्धारित संख्या से अधिक सवारियां बैठाई जाती है। इसके बाद पीछे व दोनों तरफ साइड के पायदानों में कई-कई सवारियों को लटका दिया जाता है। इतना ही नहीं सवारियां अधिक होने पर वाहन की छत पर भी बैठा लेते है। इस तरह से क्षमता से कहीं अधिक सवारियां लेकर डग्गामार वाहन दौड़ लगा रहे है।
महुवरिया से संचालित गाड़िया जब छत्तीसगढ़ बार्डर के समीपवर्ती जंगली इलाके के घाटी होकर जब आगे बढ़ते है तब भी इन वाहनों की क्षमता कम होने के कारण काफी परेशानियों के साथ हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। फिर भी इस मार्ग में चलने वाले डग्गामार वाहन मनमानी सवारियां लादकर इस घाटी में भी बेखौफ होकर आवागमन कर रहे है।
जिसे लेकर जिम्मेदार महकमा को आगे बढ़कर ऐसे डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close