
कलश विसर्जन के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शनिवार को हुआ समापन।
उमेश कुमार , संवाददाता –
बभनी , सोनभद्र –
बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत नधिरा में ब्रम्हबाबा प्रांगण में विगत 3 दिसंबर से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन शनिवार को कलश विसर्जन के साथ हुआ l इससे पहले शुक्रवार को मन्दिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया l नधीरा ग्राम पंचायत स्थित ब्रह्म बाबा धाम पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक ब्यास महाराज ब्रजराज देव पांडे द्वारा 9 दिनों तक संगीतमय भगवान के विभिन्न अवतारों का मनोरम दृष्टांत प्रस्तुत कर श्रोता भक्तों को प्रतिदिन भक्ति में बांधे रखा l
शुक्रवार को आयोजित भव्य भंडारे में भाजपा जिलाअध्यक्ष अजीत चौबे, सोना बच्चा अग्रहरि, वरुण त्रिपाठी, बाबूराम गुप्ता ,प्रेमचंद गुप्ता, राम जी दुबे ,संदीप गुप्त ,अरविंद द्विवेदी ,श्याम नारायण सिंह , विनोद कुमार, मनोज कुमार, सहित सैकड़ों लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया शनिवार को भजन कीर्तन के साथ यज्ञ मंडप में आहूत सभी देवी देवताओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया l
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा यज्ञ मंडप से कलश उठाकर गीत गाते हुए जलाशय में विसर्जन किया गया lभगवत कथा एवं यज्ञ के अंतिम दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही l उक्त अवसर पर यजमान विजेंद्र बहादुर दुबे ,कमला देवी ,आचार्य निखिल मिश्रा , शिवेश द्विवेदी ,यज्ञ नारायण द्विवेदी नित्यानंद द्विवेदी, विष्णु प्रसाद द्विवेदी , प्रदीप दुबे ,अमरेश चतुर्वेदी ,रमेश गुप्ता ,चंद्रकांत द्विवेदी ,प्रमोद दुबे, विनोद दुबे सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे l