
मुख्य समाचार
जीतसिंह खरवार के माताजी के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन ने जताया शोक,व्यक्त की संवेदना
दुद्धी– सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात
(दुद्धी)सोनभद्र- भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा के वर्तमान जिलामहामंत्री जीतसिंह खरवार के माताजी बसन्ती देवी (उम्र 60 वर्ष) के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, क्रय विक्रय के चेयरमैन रामेश्वर रॉय, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, क्रय विक्रय के डायरेक्टर कमलेश सिंह कमल , भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा उर्फ एन डी, भाजयुमो के पूर्व जिला मन्त्री मोहित अग्रहरि ने शोक जताया और मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।
विदित हो कि बसन्ती देवी लकवा से ग्रसित थी ,चार दिन से भोजन नही खा रही थी ।आज भोर में वह स्वर्गवासी हो गई। संकट की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कृपा ईश्वर से की।
Live Share Market