
स्वाट टीम व पन्नूगंज पुलिस ने पशुओं से भरी पिकअप पकड़ी।
सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
स्वाट टीम व पन्नूगंज पुलिस की संयुक्त अभियान में रायपुर थाना क्षेत्र से पशुओं से भरी एक पीक अप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।बतादें कि रायपुर थाना क्षेत्र पशु तस्करों के लिए सबसे सुरक्षित है।यहां पशु तस्करी काफी अरसे से चल रही है।लेकिन समय समय पर अंकुश भी लगता रहा है।वहीं कुछ थाना प्रभारी अपने अबैध कमाई के लिए बढ़ावा भी देते रहे हैं।
इसी क्रम में इस समय धुआंधार पशु तस्करी. शराब. गांजा की तस्करी हो रही है।दुसरे जगह की पुलिस आकर रायपुर थाना क्षेत्र से गांजा व पशु तस्कर एवं पशुओं से भरी गाड़ियों को पकड़ कर ले जाती है लेकिन रायपुर पुलिस पर कोई फर्क नहीं पड़ता।यहां के पत्रकार ऐसी खबरों को छापकर थक गए हैं कोई कार्रवाई नहीं होती।जैसा आज हुआ है स्वाट टीम व पन्नूगंज पुलिस रायपुर थाना क्षेत्र से पशुओं की गाड़ी ले गई जिसमें सात पशु लदे थे।स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह. पन्नूगंज इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर मय हमराही ने सफलता पाई है।