
विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।
सोनभद्र– सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद सोनभद्र के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 15 दिसंबर 2020 को छत्रपति शाहूजी महाराज इंटर कॉलेज कमरिया के खेल मैदान पर सकुशल संपन्न हुई ।
खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स वालीवाल, कबड्डी, कुश्ती एवं भारोत्तोलन विधा में पुरुष एवं महिला वर्ग की आयोजित की गई। जिसमें विकास खंड नगवा क्षेत्र के समस्त आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र श्री अमरेश सिंह पटेल द्वारा 400 मीटर दौड़ के धावको को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
माननीय अध्यक्ष जी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है खेल शिक्षा का एक अभिन्न अंग है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अतः सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें। आयोजित प्रतियोगिता ब्लाक स्तर की है इसके विजेता खिलाड़ी ही क्रमशः जनपद, मंडल, जोन एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि खेल में जो भी अड़चन आती है उसके निस्तारण हेतु मैं सदैव तत्पर रहूंगा। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य छत्रपति शाहूजी महाराज इंटर कॉलेज श्री कमलेश सिंह द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। निर्णायक के रूप में श्री अमरनाथ सिंह पटेल, डॉ वेद व्यास मौर्य, परमेश्वर साहनी, राजकुमार सिंह एवं निरंजन सोनी ने भूमिका निभाई।
इस मौके पर श्री आलोक सिंह जिला महामंत्री भाजपा, श्री पन्नालाल पासवान, श्री परमानंद सहित युवा कल्याण विभाग के श्री महफूज अली खान, श्री जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा कल्याण विभाग के श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।