
मुख्य समाचार
क्षेत्र में हो रहे हैं अवैध खनन और परिवहन की जांच के लिए उप जिलाधिकारी ने 4 सदस्य टीम गठित किया।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी तहसील क्षेत्र के विभिन्न नदियों से ट्रैक्टरों और ट्रकों के माध्यम से हो रहे अवैध खनन और परिवहन को लेकर प्रशासन गंभीर हो गई है, अब अवैध खननकर्ताओं का खैर नहीं है, रात के अंधेरे में ट्रैक्टर और ट्रकों के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न नदियों से अवैध खनन धड़ल्ले से किए जा रहे हैं।
इस बाबत मिल रही शिकायत के मद्देनजर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने अवैध बालू खनन और परिवहन के लिए 4 सदस्य जांच टीम की गठन किया है टीम के अधिकारी बशीर क्षेत्र के विभिन्न नदियों का भ्रमण कर अवैध खनन की जांच पड़ताल करेंगे और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जिससे कि खनन के अवैध कर्ताओं और दलालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Live Share Market