
समृद्धि सोसायटी के लोगों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता की शपथ ली गई, अभियान का हिस्सा बनने की अपील भी की गई।
विन्ध्य नगर- बैढन
सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोनप्रभात
भीषण शीत लहरी, गिरता हुआ तापमान , कोरोना का अद्रश्य भय ऊपर से प्रशासन की बेरुखी, अलाव की कोई व्यव्स्था नहीं चौराहों, बस स्टैंड,जिला अस्पताल ट्रामा, मस्जिद तिराहा,अम्बेडकर चौक,राजीव चौक,एवं अन्य नगर निगम क्षेत्र में आपको ठंड से कंपकपाते हुए लोग नजर आ जायेगे, और तो और गस्त करते हुए जवान भी अलाव न होने की परेशानी से जूझ रहे है।
स्वच्छता अभियान में पुरस्क्तृत नगर निगम को भी शायद स्टाफ की कमी या मांगलिक कार्यों मे व्यस्तता के कारण अनेको मुहल्ले में साफ़ सफाई में जैसे शारदा लाज के पीछे इन्द्र पुरी कॉलोनी आदि मे समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर निगम के द्वारा “गन्दगी छोडो मध्य प्रदेश अभियान” के तहत अनेक स्वयं सेवी संग ठन तथा सोसायटी द्वारा स्वच्छता कार्य क्रम चलाये जा रहे है।
इसी अभियान को सफल बनाने हेतु आज सुबह डी ए वी रोड पर आसपास के रह वासियों एवं समृद्धि सोसायटी के लोगों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता की शपथ ली तथा इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की गयी। व्यापारी नेता व पूर्व पार्षद दल के नेता समाज सेवी संजीव अग्रवाल ने बताया कि जनपद वासियों के जागरूकता एवं सहयोग से ही हमने स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश प्रदेश में सम्मान पाया है।
यह अभियान अनवरत चले उसके लिये हमारा व्यापारी समाज ,नगर का प्रत्येक रहवासी तन- मन से लगा हुआ है ,अति शीघ्र अलाव की भी व्यव्स्था की जा रही है।