gtag('config', 'UA-178504858-1'); ग्राम स्वराज्य समिति ने 208 पात्रों में बांटे खाद्य सामग्री पैकेट। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ग्राम स्वराज्य समिति ने 208 पात्रों में बांटे खाद्य सामग्री पैकेट।

दुद्धी- सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी/सोनभद्र| कोविड 19 सहायता पहल के तहत ग्राम स्वराज्य समिति द्वारा आज ग्राम स्वराज्य भवन परिसर में खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,इस दौरान दर्जनों गांवों के 208 चयनित लोगों को खाद्य सामग्री बांटे गए|

पैकेट में 2 किलो दाल , 2 किलो अनाज , 2 लीटर सरसों का तेल , 250 ग्राम हल्दी , 1 किलो सोयाबीन , 5 किलो आलू, चार साबुन , कपड़े धोने का साबुन 2 बर्तन धोने का साबुन 2 मौजूद थे वहीं महिलाओं के पैकेट में 1 सेनेटरी पैड भी मौजूद थे|

कार्यक्रम का आयोजनकर्ता ग्राम स्वराज्य समिति के सचिव महेशानंद भाई के साथ मुख्य रूप आध्यान सांडिल्य , कार्यकारी निदेशक किरण सोसाइटी ,माधोपुर वाराणसी , जगत नारायण सिंह मानव सेवा केंद्र वाराणसी , नीरज त्रिपाठी विभागाध्यक्ष किरण सोसायटी ,नारायण सिंह किरण सोसायटी , संदीप सिंह किरण सोसायटी ,वीरेंद्र प्रताप सिंह , खां , डॉ गौरव सिंह , आशीष तिवारी , विध्वन्त प्रधान तुर्रीडीह, फणीश्वर जायसवाल , हरिकिशुन ,लक्ष्मण , नबालिक आदि मौजूद रहें| खाद्य सामग्री के पैकटों को पाकर ग्रामीण प्रसन्न नजर आये ,इस समय सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष तौर पर ख्याल रखा गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close