
मुख्य समाचार
पुलिस संग पीएसी के जवानों ने डूब गांवों में कई कॉम्बिंग।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवँशी – सोनप्रभात
दुद्धी| अमवार चौकी क्षेत्र के डूब गांव गोहड़ा व भीसुर में आज पुलिस व पीएसी के जवानों ने कॉम्बिंग की ,सुबह 10 बजे से शुरू हुई कॉम्बिंग दोपहर 2 बजे तक चली| अमवार चौकी इंचार्ज जितेंद सिंह ने ग्रामीणों से नक्सलियों गतिविधियों की टोह ली ,ग्रामीणों से पूछा कि अगर कोई अजनबी व्यक्ति आपको डराए ,धमकाएं तो उसकी सूचना पुलिस को दे जिससे समय रहते पुलिस आपको सहायता दे सके|
गांव में कोई भी अवांछित गतिविधियों में दिखे इसकी गोपनीय सूचना हमें दे ,बताने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा| इस दौरान पीएसी के प्लाटून कमांडर सूर्यनाथ एक प्लाटून पीएसी के जवानों के साथ मौजूद रहें|
Live Share Market