
दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मुंसिफ कोर्ट गेट परिसर पर दुद्धी को जिला बनाओ के मुद्दे पर मुख्य संयोजक विपिन बिहारी एवं अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी मोर्चा के लोगों ने किया।
साथ में दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव की मौजूदगी में दोनों बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्य गेट से तहसीलदार कार्यालय मुख्य संयोजक बिपिन बिहारी,प्रवक्ता रामपाल जौहरी के नेतृत्व में ज्ञापन पत्र तहसीलदार दुद्धी को सौंपा।
ज्ञापन पत्र सौंपते हुए आदिवासी बहुल क्षेत्र विकास की संभावना का जिक्र ज्ञापन पत्र में करते हुए मोर्चा के लोगों ने लिखा है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों को डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी जिला मुख्यालय तय करने में लगती है और औद्योगिक बहुल सर्वाधिक राजस्व देने वाला ,दो तहसील से जुड़ा दुद्धी जिला मानक की शर्तों को जिला बनाने में पूर्ण करता है ।जिसके मद्देनजर जिला बनाए जाने की आवश्यकता है। प्रस्तावित जिला दुद्धी क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत नगर पंचायत ब्लॉक चौकी थाना कोतवाली तहसील सहित जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के लिहाज से मानव को पूर्ण करता है जिसको जनप्रतिनिधियों द्वारा भी समय-समय पर मांग रखी गई है।
जनहित की आवाज को ध्यान में रखते हुए दुद्धी को अविलंब जिला घोषित किया जाए और विकास की संभावनाओं को बल प्रदान कराया जाए।
इस मौके पर मोर्चा के प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, कुलभूषण पांडे एडवोकेट ,प्रेमचंद जयसवाल, उदय लाल मौर्य ,शिव शंकर गुप्ता ,आनंद कुमार गुप्ता ,आशीष कुमार गुप्ता ,कृपा शंकर कुशवाहा ,संतोष कुमार, सहित दर्जनों अधिवक्ता गण मौके पर मौजूद रहे।