gtag('config', 'UA-178504858-1'); डाला प्रीमियर लीग सम्पन्न, डिफेंडिंग चैंपियन टीम बनी विजेता। - सोन प्रभात लाइव
खेल

डाला प्रीमियर लीग सम्पन्न, डिफेंडिंग चैंपियन टीम बनी विजेता।

डाला- सोनभद्र 

अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात

सोनभद्र। डाला प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम स्मोकर vs डिफेंडिंग चैंपियन के बीच खेला गया।  जिसने बल्लेबाजी करते हुए पहले डिफेंडिंग चैंपियन की टीम ने विपक्षी टीम के सामने 101 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन की ओर से ओमनी 47 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाएं व ओम और नौशाद ने साझेदारी करते हुए टीम को 101 रन के लक्ष्य पर पहुंचा दिया और वहीं दूसरी तरफ टीम स्मोकर ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 70 रन बनाए मैन ऑफ द मैच ओम मिश्रा को प्राप्त हुआ और वही बॉलर ऑफ द सीरीज प्रकाश ने प्राप्त किया व मैन आफ द सीरीज सबसे ज्यादा रन 150 बनाकर ओम ने प्राप्त किया।

विजेता टीम को 5500 व विजेता टीम को 2500 की धनराशि प्राप्त हुई।इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन के कप्तान नौशाद ने डाला प्रीमियर लीग का कप अपने नाम किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव जी व उनके साथी गण मौजूद रहे। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों में अपार खुशी की लहर छा गई। लोग खिलाड़ियों की प्रशंसा करते रहे। लगभग 400 दर्शक मौजूद रहे। आयोजन करता अध्यक्ष सर्वेश सिंह पटेल व उपाध्यक्ष संजय स्टूडियो महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता युवा समाजसेवी मणि शंकर जायसवाल सुधीर कुमार आदि लोगों ने कार्यक्रम में सफल योगदान दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close