
क्राइम
जंगल मे झाड़ियों के बीच मिली युवक की सड़ी गली शव।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटौन्धी गांव में जंगल के बीच एक स्थान पर झाड़ियों के बीच एक युवक की सड़ी गली शव ग्रामीणों ने आज देर शाम देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी|
सूचना पर रात्रि 8 बजे मौके पर पहुँची पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई है ,कोतवाली के एसआई मनीष द्विवेदी ने बताया कि कटौन्धी में झाड़ियों के बीच एक शव सड़ी गली अवस्था में मिली है , शव युवक की है ,चेहरा डैमेज है ,पुलिस शव को झाड़ियों से निकलवा रही है,मृतक का चेहरा पहचान में नहीं हो रहा है,पुलिस अज्ञात मिले शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रहीं है।
समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है| मिला शव लगभग 15 – 20 दिन पुरानी बताया जा रहा है|
Live Share Market