
मुख्य समाचार
बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल।
डाला- सोनभद्र
संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडांड में मंगलवार अपराहन लगभग 4:30 बजे बाईक अचानक फिसल जाने से दो व्यक्ति घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक जवारीडांड जंगल मे अनपरा से ओबरा दुशान कंपनी में कार्य करने जाते समय अचानक मोटरसाइकिल के स्लिप करने से घायल हो गए । घटना लगभग अपरान्ह लगभग 4.30 बजे की बताई जा रही है।
घायल संजीव कुमार शर्मा (40)वर्ष , दुशान कम्पनी कार्यरत व अतुल सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह निवासी ओबरा लगभग (50)वर्ष को स्थानीयों की मदद से डायल 108 द्वारा चोपन हॉस्पिटल के लिए भेजवा दिया गया।
Live Share Market