
मुख्य समाचार
काचन गांव में 1000 मच्छरदानी का हुआ वितरण।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आज म्योरपुर ब्लाक के ग्राम काचन में माननीय लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों के द्वारा ग्रामीणों के बीच में एक हजार मच्छरदानी का वितरण किया गया।
मच्छरदानी पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखी गई परंतु कड़कड़ाती ठंड में ग्रामीणों ने कंबल की भी आस लगाए बैठे हुए थे , परंतु कंबल कि आस उनकी नहीं हो सकी पूरी, परंतु अपने बीच में लोकप्रिय विधायक के हाथों मच्छरदानी पाकर आम जनमानस का जैसे खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मच्छरदानी वितरण के समय स्वास्थ्य जिला मलेरिया अधिकारी सोनभद्र महेंद्र श्रीवास्तव मौके पर मौजूद रहे और अपनी निगरानी में ग्रामीणों के बीच में मच्छरदानी का वितरण करवाया।
Live Share Market