
अलाव की समुचित व्यवस्था न होने से आम जनमानस में उदासी।
डाला- सोनभद्र
अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र। एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड जारी है। पछुआ हवा के साथ जिदगी ठिठुर रही है। |एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड जारी है। पछुआ हवा के साथ जिदगी ठिठुर रही है। ठंड से बेहाल हुए लोग किसी तरह बचने का प्रयास कर रहे हैं। आम आदमी, गरीब-गुरबा घास-भूषा आदि जलाकर आग की गर्माहट के साथ अपनी जिदगी बचाने में लगे हैं।
प्रशासनिक स्तर पर अब तक अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। नहीं ग्राम पंचायत और नहीं नगर पंचायत इस ओर से उदासीन है। आमलोगों में इसको लेकर गहरी नाराजगी है चौक-चौराहे और बस अड्डा परिसर और तेलुगुडवा चौराहा जहां से सैकड़ों ग्रामीण बसों व टेंपो से प्रत्येक दिन कोटा, कोन दर्जनों गांव में आना जाना लगा रहता है अलाव जलाने की मांग तेज हो उठी है। बाजार आए लोग चाय- नाश्ते की दुकान पर भट्ठी के समीप खड़े होकर ठंड से बचने का उपाय तलाशते हैं।
इसको लेकर कई बार उन्हें होटल मालिक की झड़प सुननी पड़ती है। अथवा चाय-नाश्ता करना पड़ता है।डाला बाजार मे प्रतिदिन बड़ी संख्या में दैनिक मजदूर आते हैं। इसके अलावा सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की भी बड़ी संख्या है। लेकिन बस अड्डा परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रबुद्ध नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।