
निषाद पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने ओबरा तहसील उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
डाला- सोनभद्र
संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला ,सोनभद्र- वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के बग्घा नाला पुल की समस्या को लेकर आज बुधवार को निषाद पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष अंकित निषाद द्वारा संदर्भ में ओबरा तहसील उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
निषाद पार्टी युवा जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद ने बताया कि मुख्य मार्ग बंद होने से काफी दुर्घटना घट चुकी है ,कई मौत भी हो चुकी है काफी दिनों से एक लेन की नई पुल रेलवे विभाग में रोड कंपनी द्वारा बनाई गई, जिस पर 1 साल से वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पूरा यातायात संचालन हो रहा है।
इस संदर्भ में ओबरा तहसील में ज्ञापन देकर पुल बनवाने का मांग किए हैं। इस दौरान उपस्थित निषाद पार्टी के जिला महासचिव संतोष कुमार साहनी राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के जिला अध्यक्ष राज नारायण जिला सचिव आशीष युवा मोर्चा राजकुमार निषाद जी महेंद्र गोड़ आदि लोग मौजूद रहे।