
ब्लाक संसाधन केंद्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बुलाई एआरपी व शिक्षक संकुलों का लिया मासिक बैठक,दिए दिशा-निर्देश।
उमेश कुमार , संवाददाता –
बभनी , सोनभद्र –
बभनी। ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार ने बुधवार को मासिक बैठक आयोजित किया। जिसमें सभी एआरपी व शिक्षक संकुलों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय कायाकल्प, पुस्तक वितरण, निःशुल्क ड्रेस वितरण, शारदा-आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नीकरण, रिड एलांग एप,हैंड बील,बैनर वितरण, दीक्षा एप पर प्रशिक्षण व मोहल्ला पाठशाला समेत तमाम बिदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में हो रहे कायाकल्प व पूर्ण हो चुके कायाकल्प के बारे में भी शिक्षक शंकुल व एआरपी से जानकारी ली गई। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय क्षेत्र में संचालित हो रहे मोहल्ला पाठशाला को बढ़ावा देने के लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए कहा गया। सभी से कहा कि कोरोना काल के बीच अभी तक राज्य सरकार की तरफ से स्कूल खोलने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय क्षेत्र में मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से पढ़ाई कराते रहें। इसके अलावा उन्होंने बभनी ब्लॉक को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा लक्ष्यों को समय से पूरा कराने के लिए कहा।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार ने बताया कोरोना काल चल रहा है और सभी विद्यालय बच्चों के लिए बन्द है जिसके वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।वही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस लिए क्षेत्र में मोहल्ला पाठशाला संचालित हो रही है जिसमें शिक्षक अभिभावकों की मदद से हर मोहल्लों में सिड्यूल के माध्यम से शिक्षा दे रहे है।जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।और प्रेरणा लक्ष्य हासिल कर बभनी ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाया जा सके।
इस दौरान एआरपी संतोष कुमार, शिक्षक संकुल संदीप सिंह,मोबीन अहमद,नन्दलाल,मुहम्मद आरिफ, कृष्ण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार, गिरिश कुमार,अजीत कुमार,अरविंद सिंह,सुनिल कुमार सिंह अंकित कुमार, विन्द्रा प्रसाद,नन्दलाल सहित कई शिक्षक संकुल मौजूद रहे।