
मुख्य समाचार
विकास कार्यों की समीक्षा कलेक्टर सभागार में बेसिक शिक्षा / प्रभारी जिला मंत्री सोनभद्र सतीश चन्द द्विवेदी द्वारा किया गया।
- 👈सांसद ,क्षेत्रीय विधायकों संग जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सभी महकमो के साथ रहे मौजूद।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
जनपद सोनभद्र में माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी जिला मंत्री सोनभद्र माननीय सतीश चंद्र द्विवेदी का आज कलेक्टर सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सांसद पकौड़ी लाल कोल क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो विधानसभा क्षेत्र दुद्धी एवं संजीव गौड़ विधायक ओबरा विधानसभा क्षेत्र व जिलाधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम ,पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न महकमों के आला अधिकारियों के मौजूदगी में सरकार के उपक्रम की समीक्षा की गई।
साथ ही सुशासन का राज स्थापित किए जाने और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने को लेकर सभी महकमों को निष्ठा पूर्वक सरकार की मंशा अनुरूप जमीन पर कार्य समर्पण से करने के लिए निर्देश दिया।
Live Share Market