
दुद्धी-: बेसिक शिक्षा एवं जिला प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हुआ भव्य स्वागत, किया जनता को सम्बोधित।
- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- बेसिक शिक्षा एवं जिला प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने किसान के फसलों का एम एस पी को लेकर भ्रम पैदा करने का विपक्षियों पर लगाया आरोप।
- 11:30 पर रामलीला मैदान पर निर्धारित समय से आधे घंटे विलंब से माननीय मंत्री जी का आगमन हुआ।

- मंच पर पहुंचने के उपरांत सुशासन के पुरोधा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी एवं विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के उपरांत पुष्प अर्पित किया।
- दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जन भावनाओं से अवगत कराने की बात मंत्री ने कहा।
दुद्धी खेल मैदान पर बेसिक शिक्षा व जिला प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी का आगमन हुआ।औपचारिक रूप से माननीय मंत्री श्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने किसान वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लोक कल्याणकारी सौभाग्य योजना, 31करोड़ जनधन खाते में जमा 36 हजार करोड़ ,उज्जवला गैस योजना, किसान सम्मान निधि, जन आरोग्य योजना ,जनपद सोनभद्र के हर घर में नल पेयजल योजना किसानों को यूरिया जैविक खाद एवं धान क्रय केंद्रों पर किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदे जाने आदि का जमकर सरकार का बखान बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया।

आजाद भारत के 70 साल के सफर में पहली बार हर गांव में विद्युतीकरण की बात हो या मुद्रा लोन स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की बात पर खुलकर सरकार का पक्ष माननीय मंत्री द्वारा रखा गया। विपक्ष दल किसानों को एमएसपी पर गुमराह कर रही है , और भ्रम का वातावरण पैदा कर राजनीति की रोटी सेकने का काम करना चाह रही है। जिस का पर्दाफाश स्वयं कई राज्यों के किसानों ने कर उनके मंसूबों को ध्वस्त कर दिया है। कोई भी विपक्ष के बहकावे में आने वाला नहीं है , सरकार के कार्य से जनता प्रसन्न है जिसका प्रमाण चुनाव का परिणाम बताता है।
क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने अपने उदबोधन मे दुद्धी को जिला बनाए जाने हेतु तथा चुनावी वादा पूरा करने सम्बन्धित बात माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद मनोज तिवारी, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आदि लोगों द्वारा चुनाव में जनता से वादा दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर किया गया था। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाये जाने हेतु चुनावी वादा पर जनता ने मुझे चुना है, दुद्धी को जिला अभिलंब जन भावनाओं का सम्मान करते हुए बनाए जाने की पुरजोर तरीके से मांग मंत्री को संबंधित पत्र सौंप कर की। जिस पर जनता ने जोरदार समर्थन एक स्वर से ताली बजा कर दोनों हाथ उठाकर किया।

रजखड़ घाटी उतरते समय भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सोनी एवं मोर्चा के अन्य पदाधिकारियों द्वारा बाइक जुलूस से घाटी उतरते समय फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया गया। जिसमें सुनील, आलोक, रजत, कुंदन, संतोष ,गोलू , मोलू आदि लोग रहे। स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान करा कर उत्साहवर्धन मंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया।
आत्मनिर्भर भारत, वोकल फार लोकल के तहत हस्तनिर्मित वस्तुओं ,जैविक खेती ,मछली पालन,कोवा पालन, काष्ठ कला, खादी के कपड़े, मधुमक्खी पालन, चमडे से बनें जूते आदि हस्त निर्मित वस्तुओं को देख मनमोहित हुए मंत्री जी।
साथ में उपस्थित रहे-
भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे, जिला अधिकारी एस राजलिंगम , पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र एस0 के0 उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय,मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, वीडीओ रमाकांत राय, नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू , भाजपा मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, दिलीप कुमार पांडे, भाजपा वरिष्ठ नेता राम नरेश पासवान, ईश्वरी प्रसाद निराला, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुभेष मौर्या आदि मौजूद रहे।

तीन ट्रैक्टर गोपाल प्रसाद रिटेलर , सुषमा देवी पत्नी कन्हैया लाल( सेवानिवृत्त लेखपाल) निवासी जाबर दुद्धी, कृष्ण मुरारी पुत्र श्री राम निवासी दरनखाड़ बभनी को निःशुल्क समूह द्वारा पूँजी पति वर्ग के लोगो को ट्रैक्टर प्रदान कराए जाने को लेकर आम जनों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। एक महिला कांस्टेबल भी मूर्छित होकर गिर पड़ी जिसे आनन-फानन में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी एंबुलेंस द्वारा भेजा गया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिन भर उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह आदि दर्जनों थाना प्रभारी उप निरीक्षक महिला एवं पुरुष कांस्टेबल पीएसी के जवानों के साथ चिन्हित स्थानों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौजूद रहे। मंच का संचालन मनोज कुमार मिश्र के द्वारा किया गया।