
छात्रनेताओं ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर कालेज की समस्याओं से अवगत कराया।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
BRD.PG.कालेज दुद्धी के छात्रनेता कुमार कुन्दन व छात्रसंघ के महामंत्री रजत जाय ने प्रभारी मंत्री जी को कालेज में M.com ,M.sc, M.a में अन्य विषयो के कक्षाएँ संचालित करने तथा कालेज में होने वाले तमाम असुविधाओं के निराकरण हेतु दिया ज्ञापन।
छात्रनेता कुमार कुन्दन और महामंत्री रजत जायसवाल ने सँयुक्त रूप से प्रभारी मंत्री जी को पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया और कॉलेज से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया ,और मंत्री जी को बताया की इस क्षेत्र में मात्र एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिसमे स्टूडेंट्स स्नातक करने के बाद परास्नातक करने के लिए तरस जाते है। इस क्षेत्र की आर्थिक व भौगोलिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण लोग बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण नही कर पाते जिससे उनका सर्वागीण विकास नही हो पाता और इस क्षेत्र का विकास भी असम्भव हो जाता है।
दोनों छात्रनेताओं ने इस क्षेत्र और कालेज से सम्बंधित सभी समस्याओं से रूबरू कराते हुए जल्द निराकरण की मांग किये। प्रभारी मंत्री जी ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि जल्द ही कालेज के समस्याओं के निराकरण होंगे।