
मुख्य समाचार
गुमशुदा की तलाश-: नाबालिग लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट पिता ने दर्ज कराई।
डाला- सोनभद्र
अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला(सोनभद्र) चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी निवासी रामलाल पुत्र राम सिंगार ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री के गायब होने की सूचना चोपन थाना में देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
दिये गये तहरीर में बताया है ,कि उसकी पुत्री 18 दिसम्बर को किसी को बिना बताए ही घर से गायब हो गई। जिसकी जानकारी जब शाम को लोगो को हुआ तो परिजन खोज बीन करने में जूट गए।नाते रिस्तेदारो के यहां काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कही पता न चलने पर थक हार कर चोपन थाने में शुक्रवार को गुमशुदगी की तहरीर पिता द्वारा दिया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच पड़ताल कर रही है।
Live Share Market