
मुख्य समाचारप्रकृति एवं संरक्षण
प्रकृति एवं संरक्षण -: वन विभाग की टीम को मिली सफलता, 14 बोटे कत्था के साथ 5 लोगों को पकड़ा।
म्योरपुर – सोनभद्र
आशीष गुप्ता – सोनप्रभात
- –पकड़े गए लोगों से मिल सकती है लकड़ी तस्करी से जुड़ी अहम जानकारी।
- – वन विभाग के इस बड़ी सफलता से चर्चाओं का बाजार गर्म, कुल सकते हैं कई बेनकाब चेहरे।
म्योरपुर विकास खण्ड अंतर्गत वन विभाग ने कत्थे की लकड़ी तस्करी करने में संलिप्त 5 व्यक्तियों को कटे 14 बोटे कत्थे के पेड़ के साथ पकड़ा। डिप्टी रेंजर दीपचंद की अगुवाई में वन विभाग के टीम को बड़ी सफलता हांथ लगी।
- पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर दो ट्रैक्टर खैर की लकड़ी पकड़ी गई-
वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए तस्करों से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली और कई अहम जानकारियां मिल सकती है, जिससे लकड़ी तस्करी से जुड़े और नाम सामने आ सकते है। पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर टीम ने काशीकुड़ से दो ट्रैक्टर खैर की लकड़ी लदे ट्रकों को पकड़ा।
Live Share Market