gtag('config', 'UA-178504858-1'); आदर्श नगर पंचायत दुद्धी में मूत्रालय व शौचालय बना शो पीस। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारस्वास्थ्य

आदर्श नगर पंचायत दुद्धी में मूत्रालय व शौचालय बना शो पीस।

  • 👈सरकारी शौचालय ठेकेदार के हैंड ओवर का बाट जोह रहे, महिलाओं को और पुरुषों वादकारियो को जिल्लत का करना पड़ रहा है सामना।
तहसील प्रांगण में स्वच्छ पेयजल हिंडालको द्वारा निर्मित के पास स्थित शौचालय हैंड ओवर के इंतजार में वर्षो से बंद।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त और स्वच्छ भारत मिशन में खुद का पीठ थपथपाने वाली नगर पंचायत दुद्धी में मूत्रालय जिला सहकारी बैंक के पास  हो , म्योरपुर तिराहे के पास स्थित गंदगी से पटा शौचालय हो , या मुंसिफ कोर्ट परिसर , तहसील प्रांगण , बढ़नी नाला, महुअरिया पोखरा , शिवाजी तालाब पोखरा, आदि शौचालयों में साफ सफाई बेपटरी है।

जिला सहकारी बैंक स्थित शौचालय गंदगी से पटा का दृश्य।

मुंसिफ कोर्ट परिसर में नगर पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय हो या पूर्व विधायक रूबी प्रसाद के कार्यकाल में विधायकनिधि से निर्मित शौचालय सभी शोपीस बने हुए हैं।

माननीय न्यायालय द्वारा निर्मित लाखों का शौचालय हैंड ओवर के इंतजार में।

जबकि कोर्ट परिसर में वादकारीयो का आना जाना होता है और ठंड में शौचालय सभी लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण हो जाता है ,कोई शुगर का मरीज है उसे शौच के लिए बार-बार जाना होता है ,सबसे शर्मसार मातृशक्ति माताओं एवं बहनों को शौचालयों को लेकर लोक लाज के कारण जिल्लत का सामना करना पड़ता है। कहने को तो सरकार द्वारा भारी भरकम बजट मुहैया विभिन्न संस्थाओं को कराई गई है परंतु दुद्धी में स्थित मूत्रालय व शौचालय उपेक्षा का दंश झेल रही है।

जिला सहकारी बैंक के पास शौचालय पोर्ट टूटने से महिला शौचालय पटा।

माननीय कोर्ट के अधीन निर्मित शौचालय वर्षों से बनकर तैयार है और हैंडओवर का बाट जोह रहा है ,वादकारी खुले में शौच करने को विवश है।  तहसील प्रांगण में एक भी शौचालय सुचारु रुप से चालू नहीं है, खुले में शौच किया जा रहा और संक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है। हिंडालको द्वारा निर्मित आरो प्लांट के पास शौचालय बनकर तैयार है , परंतु वर्षों से हैंड ओवर का इंतजार कर रहा है, तहसील में अन्य शौचालय कबाड़ की शोभा पढ़ा रहे हैं और ताले लटक रहे हैं।

खुले में शौच व मूत्र करते लोग।

मीडिया के शौचालय की पड़ताल में जो दृश्य मूत्रालय एवं शौचालय का देखने को मिला उससे गस्त खाकर व्यक्ति अगर बेहोश हो जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। कुछ भी हो संबंधित नगर पंचायत एवं अन्य जिम्मेदार प्रशासक त्वरित संज्ञान लेकर अविलब शौचालय को साफ सुथरा रखने का जमीनी स्तर पर कार्य करे जिससे मूत्रालयों एवं शौचालयों काआमजनों को उसका लाभ मिल सके।

तहसील में कबाड़ से पटा शौचालय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close