
भारी मालवाहक कंटेनर और बाइक के जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत दूसरे की हालत गंभीर।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम हीरा चक के पास पुनर्वास महुआरिया से प्लंबर का काम करने मोटरसाइकिल से जा रहे, मोटरसाइकिल चालक नीरज कुमार पुत्र राजकुमार उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी पुनर्वास महुआरिया व साथ में बैठे सुभाष पुत्र संजय उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी पुनर्वास महुअरिया दुद्धी सोनभद्र जब हीरा चक पहुंचे थे ही की ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रही कंटेनर भारी मालवाहक गाड़ी की चपेट में आ गए।
जिससे चालक नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं और सुभाष पुत्र संजय की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार ने देखते ही सुभाष को मृत घोषित कर दिया।
साथ में नीरज का उपचार चल रहा है स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम के लिए शव दुद्धी मर्चरी भेजा गया है। मृतक का उधर सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और अचानक हुए दर्दनाक हादसे से परिजन मर्माहत देखे गए।