
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा खरसावां गोलीकांड के शहीदो को किया गया श्रद्धासुमन अर्पित।
उमेश कुमार , संवाददाता –
बभनी , सोनभद्र –
बभनी। विकासखंड अंतर्गत गोंडवाना यूनियन स्टूडेंट्स बभनी ने कुछ समय पहले घटित खरसावां गोलीकांड को लेकर शहीदों के नाम दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। खरसावां गोलीकांड को आदिवासी भाई सदैव याद रखेगा, जिसमें लगभग 30,000 आदिवासियों को गोलियों से भून दिया गया था।
जिसे लेकर बभनी में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर आदिवासी समुदाय इसे काला दिवस के रूप में मनाते आ रहे है।आपको बता दें कि 1 जनवरी 1948 यानि आजाद भारत का एक और जलियावाला बाग गोलीकांड जो खरसावां झारखंड में उड़ीसा पुलिस द्वारा गोली चलाई गयी थी जिसका मुख्य कारण खरसावां को उड़ीसा में विलय करने का विरोध करना रहा था तब 50 हजार से ज्यादा भीड़ में 30 हजार से ज्यादा आदिवासी भाईयो को गोली चलाकर हत्या कर दिया गया साथ ही उनके शवों को कुए में डाल दिया गया।
जिस गोलीकांड से 72 साल पूरे होने के बाद भी हमारे इतिहास को भुलाने का प्रयास किया जा रहा है इन आदिवासी महापुरुषों को याद करते हुए ( सड़क टोला) मे गोंडवाना स्टूडेंट युनियन बभनी द्वारा शहीदों को श्रधांजलि दिया गया। जिसमे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता नंदलाल नेताम, सुरेश खरवार, अजय रवानी, सरोज खरवार, कुंजबिहारी आयाम, शिवबरत खरवार, शेर सिंह मरकाम, कुंवर सिंह पोयाम लाल बहादुर पोयाम, विनोद कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।