
लापरवाही-: क्षेत्र पंचायत के कार्यों में अनियमितता की जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर जांच की मांग।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
दुुद्धी ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एक शिकायतकर्ता ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर जांच की मांग की है।शिकायतकर्ता श्यामबिहारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किए गए शिकायत में आरोप लगाया है कि दुद्धी ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत कोटे से करोड़ों रुपये के कार्य सिर्फ कागजों पर कराए गए हैं, जबकि इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। क्षेत्र पंचायत से जो कार्य पहले हुए हैं जो कार्य इस समय चल रहे हैं उसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की साफ सुथरी छवि के ब्लॉक के अधिकारी धूमिल करने में जुटे हुए हैं इसलिए सरकार द्वारा मिले बजट का अनावश्यक खर्च करके धन को बंदरबांट कर रहे हैं जिसमें खण्ड विकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख की मिलीभगत है।उन्होंने मुख्यमंत्री से दुद्धी ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत कोटे से हुए समस्त कार्यो की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है और जांच के बाद दोषियों पर सख्य कार्यवाई करने की मांग की है।