
फुलवार सड़क पर पानी बहने से ग्रामीणों में आक्रोश।
- ग्रामीणों ने की सड़क के किनारे नाली बनवाने की मांग।
- फुलवार सड़क पर आये दिन हो रहा है दुर्घटना अधिकारी नही ले रहे सुध।
विंढमगंज – सोनभद्र
पप्पू यादव – सोनप्रभात
विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार के संपर्क मार्ग पर सड़क के किनारे नाली ना होने के कारण सभी आबादियों के घर का पानी सड़क में गिराया जा रहा है जिससे आज सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया ।ग्रामीणों ने बताया कि ब्लॉक तहसील मुख्यालय के लिए मेन सड़क पर निकलने के लिए ग्राम पंचायत फुलवार सुइचट्टन महुअरिया, चकफूलवार का एकमात्र संपर्क मार्ग हैं। जिस पर लगातार दिन-रात घरो का पानी गिराया जा रहा है जिससे सड़क पूरी तरह से नाली बन चुका है। और आए दिन सड़क पर दुर्घटना की संख्या बढ़ती जा रही है सड़क पर बने गढा दे रहा है बड़ी दुर्घटना की दावत जिम्मेदार अधिकारी नही ले रहे सुध।
जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए सड़क पर पानी ना गिराने व सड़क के किनारे पटरी पर नाली बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इसी तरह सड़क पर पानी गिरता रहेगा और सड़क के किनारे नाली नही बनाया गया तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रसाशन की होगी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने बताया कि अभी जेइ को भेज कर दिखवाता हूं सड़क पर पानी गिराने वालों के ऊपर प्रभावी करवाई किया जाएगा।
इस मौके पर उमेश गुप्ता,दिनेश यादव,सूरज देव यादव,रामप्रसाद, ईश्वरी,रंजीत,विवेक,प्रमोद,अवधेश,जगमोहन,अजय,बाबूलाल,रूपेश,साधो,बिहारी व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।