
दुद्धी-: चिकित्सकों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री से तैनाती की मांग की।
- सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव व दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री से तैनाती की मांग की।
दुद्धी- सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में कई किलोमीटर दूरदराज से आदिवासी गरीब असहाय लोगों का इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आना होता है, परंतु ऑर्थो सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनकोलॉजिस्ट) ,चाइल्ड स्पेशलिस्ट,व रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होने से हड्डी रोगों , बच्चों , स्त्री रोग विशेषज्ञ साथ ही सरकार द्वारा स्थाई नियुक्त आयुष चिकित्सक के आभाव में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ता है , और गरीब आदिवासी भोली भाली जनता का रुपए का शोषण इलाज में बड़े पैमाने पर किया जाता है।
जिससे निजात दिलाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट , डसीडीएफ के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरी सहित भाजपा के नेताओं ने सोन प्रभात न्यूज़ को दिए बयान में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय सैकड़ों किलोमीटर दूर आदिवासी भोली भाली जनता को इलाज के लिए जाना पड़ता है, और स्थानीय झोलाछाप निजी चिकित्सालय में मरीजों का अप्रशिक्षित चिकित्सकों के इलाज से जनधन की हानि होती है कई बार मरीज मौत के मुंह में असमय चला जाता है। इस प्रकार की कई घटनाएं दुद्धी क्षेत्र में घटित हो चुकी हैं,यह अति पिछड़ा ,आर्थिक तंगहाली का शिकार क्षेत्र इलाज के समुचित अभाव में दम तोड़ रहा है। सैकड़ों किलोमीटर दूर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में मरीजों का आना होता है परंतु ऑर्थो सर्जन गायनेकोलॉजिस्ट चाइल्ड स्पेशलिस्ट स्थाई आयुष चिकित्सक, साथ ही रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण अल्ट्रासोनोग्राफी जैसी मशीनें भी नहीं लगवाई जा पा रही और और बच्चों का रखा वार्मर मशीनसर्जन चिकित्सक के अभाव में खराब हो रहा, बच्चों के चिकित्सक आदि के अभाव में प्राइवेट अस्पताल गरीबों का मनमाना शोषण कर रहे हैं जिस से निजात माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र संज्ञान लेकर अस्पताल में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की तैनाती जल्द कर गरीबों के आर्थिक शोषण से निजात दिलाएं जिससे आम जनों का भला इलाज में हो सके।
जहां जिला बनने के बाद मुख्यालय पर ट्रामा सेंटर और करोड़ों अरबों रुपए खर्च हो चुके हैं, परंतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे अरसे से चिकित्सको की कमी से जूझ रहा है। जनहित में चिकित्सकों की तैनाती कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के भोली भाली जनता को चिकित्सा का मौलिक अधिकार का लाभ दिलाया जा सके और अस्पताल व्यवस्थित संचालित हो।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित कुमार सोनी डीसीडीएफ के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरी ने चिकित्सकों की कमी को अविलंब मांग जनहित में की है।