gtag('config', 'UA-178504858-1'); एकल जन अभियान के तहत दुद्धी में पदयात्रा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

एकल जन अभियान के तहत दुद्धी में पदयात्रा।

दुद्धी – सोनभद्र 

पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

अंतर्राष्ट्रीय युवा चेतना दिवस एकल अभियान के अंतर्गत सन्च दुुद्धी अंचल रेनुकूट का संदेश पद यात्रा का शुभारम्भ हीरेश्वर नाथ मंदिर दुुद्धी से बिडर विद्यालय तक चलकर पुनः वापस हीरेश्वर महादेव मंदिर लऊवा नदी पर आकर संपन्न हुआ।

तत्पश्चात अंचल जागरण अध्यक्ष एवं दुद्धी संच प्रभारी रविंद्र कुमार जायसवाल के अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित हुआ, जिसमें आरोग्य योजना के केंद्रीय सदस्य अमरेश कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत बनाने हेतु एकल अभियान कटिबद्ध है, इसलिए जो बच्चे विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे उन बच्चों तक विद्यालय पहुंचाना है। जो एकल अभियान ने बीड़ा उठाया है। विचार गोष्ठी के समापन सत्र में श्रीमान रविंद्र जायसवाल ने विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गांव में होने वाले कार्यक्रम में सभी की सहभागिता हेतु आग्रह किया।

कार्यक्रम में अंचल के प्रशिक्षण प्रमुख श्री प्रदीप कुमार, संस्कार प्रमुख श्री राजकुमार,  संच दुद्धी के संच प्रमुख श्री देव कुमार,  मुर्धवा संच के प्रमुख श्री राम नरेश, सरोज, भगवंती, रीता, ममता, दुर्गावती, राम गोपाल, लाल बहादुर एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार ने किया, यह संदेश पदयात्रा 12 जनवरी तक प्रत्येक गांव में खेलकूद जागरण प्रतियोगिता एवं कथा कारों के द्वारा कथा के माध्यम से संपन्न होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close