
विंढमगंज – : घर से फरार हुए प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा।
विंढमगंज – सोनभद्र
पप्पू यादव / सोनप्रभात
विंढमगंज सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूमा ग्राम पंचायत में बीते दिनों प्रेमी प्रेमिका की जोड़ा भागने की खबर पर विंढमगंज थाना अध्यक्ष ने मुकदमा पंजीकृत कर जोरदार दबिश देकर उक्त दोनों को पकड़ लिया।
थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के धुमा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बीते 2 दिन पूर्व एक लड़का और लड़की के भागने की सूचना प्राप्त हुई थी,जिस पर स्थानीय पुलिस की टीम सक्रिय होकर जोरदार दबिश के दौरान बीती शाम दुध्दी बस स्टैंड के पास से उक्त दोनों को धर दबोचा। तत्पश्चात लड़का इमरान 22 पुत्र यासीन उर्फ सलामत खान निवासी सैनपुरा थाना अजीतमल जिला औरैया को धारा 363, 366 के तहत जेल भेज दिया गया। लड़की का मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा गया मेडिकल चेकअप के पश्चात लड़की को मां बाप के सुपुर्दगी में दे दिया जाएगा