
34 वां अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दुद्धी में हुआ शंखनाद, 17 जनवरी को होगा शुभारंभ।
- 👈क्रिकेट के महाकुंभ में बिहार , झारखंड ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत 16 टीमें करेंगी प्रतिभाग।
- सन 1987 से अब तक गोपालदास जायसवाल, रामपाल जौहरी, रविंद्र कुमार जयसवाल, सलीम खान, महबूब खान, शमीम अंसारी,वर्तमान में सुमित सोनी आदि के नेतृत्व में हो चुका है आयोजन।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र टाउन क्रिकेट क्लब के मैदान पर 34 व अन्तरर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 17 जनवरी 2021 को दुद्धी में होगा। सन 1987 में गोपालदास जायसवाल , सचिव मरहूम अछु खान से आगाज क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल का प्रथम आयोजन हुआ था, उसके बाद रामपाल जौहरी , मोहम्मद सलीम खान , महबूब खान मोहम्मद शमीम अंसारी ,रविंद्र कुमार जयसवाल सरीखे लोगों ने खेल का नायाब आयोजन में अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर इस मुकाम तक खेल को पहुंचाया।
वर्तमान में लगातार तीसरी बार अध्यक्ष की जिम्मेदारी कमेटी के प्रतिभावान मिलनसार सुमित कुमार सोनी के नेतृत्व में 17 जनवरी 2021 को 34 वा अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन दुद्धी में गणमान्य लोगों के बीच में होगा। अतीत के झरोखों से अगर देखा जाए तो वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग लाल उपाध्याय , मरहुम अच्चु खान, स्वर्गीय राजाराम चौरसिया, बी साहब, स्व0 डॉ0 पी0एन0 सिंह, अयूब खान सरीखे लोगों का उन दिनों क्रिकेट में अहम योगदान खेल को बढ़ावा देने के लिए रहा।
खिलाड़ियों में अनिल जायसवाल, सुनील जायसवाल, जितेंद्र जयसवाल, अवधेश जायसवाल, महेंद्र कुमार जायसवाल ,सलीम खान, महबूब खान, साथ में खेल के लिए धन वसूली व्यवस्था में हिंडाल्को से सहयोग प्रदान करने में महत्वपूर्ण कड़ी आदिल खान, कमेंट्री बॉक्स निर्माण में स्वर्गीय रामकृष्ण जायसवाल जैसे जुझारू ऊर्जावान लोगों का निष्ठा पूर्वक योगदान क्रिकेट के इस महाकुंभ को आगाज कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वर्तमान में सुमित कुमार सोनी बतौर 3 बार से निर्विवाद अध्यक्ष का बखूबी निर्वहन सब के सहयोग से कर रहे हैं , और अच्छा खेल दुद्धी की जनता को देखने को मिल रहा है। एंपायर का जिम्मेदारी संजय कुमार गुप्ता, इकबाल कुरैशी, गौस मोहम्मद खान, शिवाकांत तिवारी तथा कमेंट्री की भूमिका वरुण जौहरी आदि लोगों के कंधों पर होता है।
दुद्धी के इस टूर्नामेंट की महत्वपूर्ण कड़ी यहां के दर्शक हैं, जो इस खेल को चार चांद खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में लगाते हैं। जिसका ऋणी हर खिलाड़ी खेलने वाला होता है। मीडिया जगत के लोगों ने भी खेल को लेखनी के माध्यम से दूर-दूर तक प्रसार का कार्य बखूबी किया है। व्यापार से जुड़े लोग उत्कृष्ट पुरस्कार से खिलाड़ियों का मनोबल व्यापारी बढ़ाते रहते हैं जो खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाता है।
सोन प्रभात न्यूज़ भी क्रिकेट आयोजन कराने में लगे सभी लोगों का उज्जवल भविष्य की कामना करती है, खेल को बढ़ावा मिले और समरसता का समाज में भाव कायम हो, खेल से व्यक्ति के शरीर का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए खेल को बढ़ावा यूं ही सदा मिलता रहे।