वन विभाग की भूमि पर हो रहा अतिक्रमण,रातो रात खोद लिया गया बाऊली, कार्यवाही की मांग।

उमेश कुमार , संवाददाता –
बभनी , सोनभद्र –
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी रेन्ज के चैनपुर मे इन दिनों वन विभाग की प्लांटेशन युक्त जमीन मे अवैध ढंग से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। जहा वन विभाग की सम्पत्ति जमीन की बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर अतिक्रमणकारियो द्वारा रोज नया नया फसाद पैदा किया जा रहा है।
वही ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत वन विभाग में किया जा चुका है। इतना ही नहीं वन विभाग की जमीन पर कुआं, बाउली खोद कर कब्जा करने का भी कार्य किया जा रहा है जिसके बाद बरसात मे आस पास के पेड़ पौधो को काट कर जमीन पर भी कब्जा कर लोगों ने खेत बनाने का प्रयास करते रहते हैं।
जिस मामले के बाद चौकाने वाली खबर प्रकाश में आयी जहा बभनी के चैनपुर मे वन विभाग के प्लानटेशन मे शुक्रवार की रात मे जेसीबी से बाउली खोद कर अवैध कब्जा करने का जुगाड़ बनाया जा रहा है।
वही स्थानीय ग्रामीण अशोक चौबे के जमीन के किनारे प्लांटेशन मे बीती रात गांव के ही झुरई नामक व्यक्ति ने जेसीबी से रातो रात बाउली का निर्माण करा दिया है। प्लानटेशन के बगल के कास्तकार अशोक कुमार चौबे ने मिडिया से बात चीत मे बताया कि गांव के रहने वाले झुरई खरवार ने शुक्रवार की आधी रात को मेरे कास्त के जमीन के बगल मे वन विभाग का प्लानटेशन खुदवाया है। जहा बाउली खोदवा कर कब्जा करने की जुगलबंदी बनाया जा रहा है । ग्रामीणो ने वन विभाग व स्थानीय प्रशासन से हस्तक्षेप कर इस मामले में कार्यवाही की मांग पर अड़े है। वही जब इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी बभनी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणो द्वारा सुचना मिली है वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।