
दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने बांटे ग्रामीणों में मच्छरदानी।
उमेश कुमार , संवाददाता –
बभनी , सोनभद्र –
बभनी। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत आज दुद्धी विधानसभा के विधायक हरिराम चेरो ने सोमवार को बभनी विकास खंड के 3 गांव में 600 मच्छरदानी का वितरण किया।
आपको बता दें कि सोमवार को दुद्धी विधायक हरिराम चेरो तथा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव ने बभनी क्षेत्र के बरवाटोला, बचरा, और अरझट, आदि गांव में 600 परिवार को मच्छरदानी वितरण किया।
विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि जनपद सोनभद्र में मलेरिया का प्रभाव ज्यादा है इसे गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मच्छरदानी वितरण कराने का निर्णय लिया गया है उन्होंने कहा कि यह मछरदानी एक विशेष प्रकार की मच्छरदानी है इसका उपयोग करने से घरों में लोग मलेरिया से पीड़ित नहीं होंगे। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव ने मच्छरदानी को उपयोग करने और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है उन्होंने कहा कि यह मच्छरदानी केंद्र सरकार तमिलनाडु से क्रय कर के अपने देश के ग्रामीणों के बीच वितरण कराने का काम कर रही है, जिसमे मच्छरदानी का उपयोग करने से पहले पूरे 24 घंटे तक इसे खुली हवा में रखें मच्छरदानी को धूप और गर्म पानी से दूर रखें घर में अगर बच्चे हैं तो ध्यान रखे बच्चे मछरदानी को मुंह में ना डालें क्योंकि इसमें दवा मिश्रण किया गया है इस मौके पर जिला महासचिव मान सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडे ग्राम प्रधान राजकुमार, धर्मजीत, कामेश्वर प्रसाद, नन्दलाल यादव, रामरतन कुशवाहा, संतोष कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।