
विंढमगंज रेंज में अवैध परिवहन में लिप्त दो वाहन धराए, हड़कम्प।
- विंढमगंज रेंज में अबैध खनन का लगातार मिल रही थी सूचना।
विंढमगंज – सोनभद्र
पप्पू यादव – सोनप्रभात
विंढमगंज/सोनभद्र| डीएफओ एमपी सिंह के निर्देश पर वन विभाग प्रभागीय उड़न दस्ता ने विंढमगंज वन रेंज के अंतर्गत अवैध गिट्टी का परिवहन कर रहें दो वाहनों को पकड़ कर विंढमगंज रेंज आफिस कार्यालय खड़ा करा दिया, वहीं वन विभाग अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है|
प्रभागीय उड़ाका दल प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कल डीएफओ के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई जिसमें म्योरपुर के स्टाफ शामिल रहें ,देर रात्रि गस्त के दौरान विंढमगंज रेंज के महुली के समीप एक टिपर व कोलिंडुबा के समीप एक हाइवा को जांचा गया जिस पर परमिट अवैध पाया गया ,दोनों वाहनों को विंढमगंज रेंज कार्यालय खड़ा करा दिया ,कहा कि करहिया में भी टीपर लोडिंग की सूचना बराबर मिल रही है ,वहां भी औचक छापेमारी की जाएगी|और खनन कर्ताओ को चिन्हित कर प्रभावी कारवाई किया जायेगा।