
मकर संक्रांति त्यौहार को लेकर कनहर नदी पर नहीं लगेगी दुकाने, कोविड-19 का करना होगा पालन।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- मकर संक्रांति की उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने सभी नगरवासियों ,ग्रामवासियों को त्यौहार की शुभकमनाएं दी है।
- परंपरागत दान ,स्नान, भोजन आदि पर कोई रोक नहीं ,दुकान लगाने पर होगी कार्यवाही।
दुद्धी सोनभद्र- मकर संक्रांति का पावन पर्व जिसमें दान ,स्नान लाई तिलवा खाने आदि का परंपरा सैकड़ों वर्षो से रहा है , इस बार वैश्विक महामारी करोना में जिस प्रकार अन्य त्यौहार प्रभावित रहे हैं , उसका प्रभाव पावन मकर संक्रांति त्यौहार पर भी इस बार देखने को मिलेगा। मेले के आयोजन में ठेला , गुमटी दुकान आदि किसी प्रकार का नहीं लगाया जाएगा।
परंपरागत रूप से स्नान, दान, भोजन आदि पर मान्यता अनुसार कोई रोक प्रशासन का नहीं होगा। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए प्रशासन के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने की अपील पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा किए जाने की गई है। जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन का सभी सहयोग करें और मेले में परंपरा अनुसार सादगी से त्यौहार मनाएं जाने की अपील की है ,साथ ही नगर वासियों एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की शुभकामना ज्ञापित उप जिलाधिकारी रमेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने संयुक्त रूप से की है।