gtag('config', 'UA-178504858-1'); वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में वस्त्र दान शिविर लगाकर कपड़े वितरण किए गए। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में वस्त्र दान शिविर लगाकर कपड़े वितरण किए गए।

विन्ध्यनगर– सिंगरौली 

सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोनप्रभात 

  • -दरिद्र नारायण की सेवा ईश्वर सेवा – राजाराम केशरी (अध्यक्ष वैश्य महा -सम्मेलन एवं संयुक्त व्यापार मंडल)
  • -हम अपने जनपद में किसी को ठंड व भूख से नहीँ मरने देंगे- संजीव अग्रवाल ( व्यापारी नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष , वैश्य महा -सम्मेलन)
  • -पूर्ण सहयोग के लिये तत्पर है हमारी वैश्य महिला शाखा- आशा गुप्ता( उपाध्यक्ष महिला वैश्य महा- सम्मेलन)

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी को जिला अस्पताल में गरीब असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कंबल, बच्चों के रेडीमेड गारमेंट्स एवं कपड़े का वितरण किया गया। वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सम्मानीय श्री राजाराम केसरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया । केसरी जी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित लोगों को बताया कि वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई के द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के समय कपड़े का वितरण एवं कोरोना काल में 101 दिन लगातार जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में दोनों वक्त भोजन वितरण का कार्य मेरे द्वारा किया गया। इसी तरह समय-समय पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम ,वृक्षारोपण का कार्यक्रम, तथा अन्य कई सामाजिक कार्य संगठन के माध्यम से किया जाता है जो की यह संगठन गरीबों के हितार्थ समय-समय पर कार्य करती है यह वैश्य व्यापारियों का संगठन है । जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में दूरस्थ ग्राम से आए हुए समस्त परिजनों को कपड़े बांटने का निर्णय 14 जनवरी का दिन निश्चित किया गया जो आप लोगों कपड़ा देने के लिए यहां पर हम लोग उपस्थित है। समस्त आए हुए आपके के परिजन जिला अस्पताल में भर्ती हैं उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर सेप्रार्थना करता हूं कि आप के परिजन जल्द स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने अपने घर के लिए जाएं।

उद्बोधन की कड़ी में वैश्य सम्मेलन के पूर्व जिला अध्यक्ष सम्मानीय श्री संजीव अग्रवाल जी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यह संगठन बनियों का संगठन है जो कि हमेशा गरीबों के हितार्थ कार्य करती रहती है। हमारे जिलाध्यक्ष श्री राजाराम केसरी जी समाज के प्रति अपना जीवन न्योछावर करते हुए कोरोना काल में जब पूरा बाजार बंद था लोगों को चाय बिस्कुट के लिए तरसना पड़ता था उस कड़ी में हमारे जिला अध्यक्ष ने दोनों वक्त खाना बांटने का जो कार्य किया गया वह काबिले तारीफ है। आज ठंड का समय है हमारे अध्यक्ष जी के द्वारा गरीबों को कंबल एवं बच्चों के कपड़े बांटने का कार्य आपके जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में दूरदराज से आए हुए गरीब कमजोर लोगों के लिए वितरण का कार्य किया जा रहा है।हम व्यापारी वर्ग अपने कमाई का कुछ अंश गरीबों के जीवन हितार्थ में लगाते हैं। जिला अस्पताल में आए हुए सभी के परिजन जल्द स्वस्थ लाभ लेकर घर जाएं यही शुभकामनाएं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मकर संक्रांति की पावन पर्व शुभकामनाएं देता हूं।

इसी कड़ी में वैश्य महासमेलान उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन ने बताया कि हमारे अध्यक्ष महोदय के द्वारा गरीबों के प्रति नित्य एवम् हमेशा चिंता करते हैं । कभी भोजन वितरण का कार्यक्रम, कभी कपड़े बांटने का कार्यक्रम, कभी रक्तदान शिविर लगाकर लोगों की जान बचाने का कार्य अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन पर किया जाता किया जाता है , किसी हमेशा स्वस्थ रहें एवं गरीबों की सेवा करते रहे यही मेरा ईश्वर से प्रार्थना है।
कार्यक्रम का संचालन वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला प्रभारी एवं जिला मंत्री कमलेश सोनी के द्वारा किया गया। वस्त्र दान शिविर कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के जिला मंत्री रमेश चंद जायसवाल , जिला मंत्री उमाशंकर चौरसिया, पूर्व पार्षद हरिदास गुप्ता, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अभिलाष जैन, सह कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, युवा साथी रोहित चौरसिया, दीपक सोनी , पुनीत गुप्ता एडवोकेट एवं जिला अस्पताल के डॉक्टर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close