
विद्युत बिल जमा केंद्र का नधिरा में भाजपा मण्डल अध्यक्ष व जेई ने फीता काटकर किया उदघाटन।
उमेश कुमार , संवाददाता –
बभनी , सोनभद्र –
बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस नधिरा सबस्टेशन अंतर्गत नधिरा चौराहे के पास शुक्रवार को दोपहर में बिजली बिल जमा केंद्र का उद्धघाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बभनी मण्डल से भाजपा अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। जिस समारोह में मुख्य रूप से विधुत वितरण अवर अभियंता महेश कुमार टीoजीo- मनोज कुमार, राघवेंद्र तिवारी, प्रदीप कुमार, अयोध्या प्रसाद, संविदा एस एस ओ पंकज कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग, देवनारायण, विशाल पांडे, संविदा लाइनमैन संदीप कुमार, श्रवण कुमार, राम प्रसाद, संतोष कुमार, प्रभु नारायण, बिकेश कुमार, भगवानदास, रविन्द्र, कन्हैया लाल सहित दर्जनों ग्रामीण व संविदा कर्मचारियों के साथ कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
वही भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यहाँ गांव में विधुत बिल जमा केंद्र खुलने से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में काफी सुविधा प्राप्त होगी।अवर अभियंता महेश कुमार ने जानकारी देकर बताया कि इस क्षेत्र के उपभोक्ता विधुत बिल सम्बन्धित शिकायत भी केंद्र पर आकर दर्ज करा सकते है, जिससे आसपास के उपभोक्ताओं को बिजली, बिल सम्बन्धित शिकायतो का तत्काल निस्तारण कराया जा सकेगा।