gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा बाइक जुलूस के साथ पहुंचा तहसील कैंपस। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा बाइक जुलूस के साथ पहुंचा तहसील कैंपस।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

  • उप जिलाधिकारी रमेश कुमार को सौंपा ज्ञापन, एसडीएम ने तथ्यों के साथ पत्रक उपलब्ध कराने को मोर्चा को कहा।

दुद्धी जनपद सोनभद्र अंतर्गत दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में ग्रामीण अंचलों से युवाओं की बाइक जुलूस रामलीला मैदान, टाउन क्लब क्रिकेट मैदान दुद्धी पर दर्जनों की संख्या में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कचहरी मुख्य मार्ग से पहुंच कर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के सिविल बार एसोसिएशन एवं दुद्धी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों के साथ सैकड़ों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की अगुवाई में तहसील कैंपस में पहुंचकर जमकर नारेबाजी- ( दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ चुनावी वादा पूरा करो) आदि नारों के साथ गर्जना किया गया।

मोर्चा के अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी , महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट,दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ, संघर्ष मोर्चा के आंदोलनों और समस्त मानक के तथ्यों का विस्तार से प्रकाश अपने उद्बोधन में उप जिलाधिकारी के समक्ष रखा तत्पश्चात ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन के नाम एसडीएम दुद्धी को सौंपा गया।

जिस पर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि आपकी मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा तथ्यों के साथ संपूर्ण कागजात उपलब्ध कराएं जिससे जिला बनाओ मोर्चा की मनसा से सरकार को तथ्यपरक रूप से प्रस्तुत किया जा सके। जिलाधिकारी दुद्धी के आश्वासन के बाद मोर्चा के लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी गर्जना के साथ किया गया, जिससे आसपास का वातावरण जोश पूर्ण हो गया और आसपास कौतूहल का विषय देखा गया। लंबा संघर्ष मोर्चा का जिला बनाओ को लेकर विगत दशकों से चला आ रहा है, जो गांव गांव आंदोलन की शक्ल ले रहा है।  जिसके गंभीरता को नजरअंदाज करना शासन को कभी भी महंगा पड़ सकता है, चुनाव में ऐसे लोगों के बहिष्कार की भी बात जोर पकड़ने लगी है।

याद कराना है कि जिले के मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक समस्त पार्टियों के जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन व्यापारिक वर्ग के लोग अपना समर्थन लिखित में दुद्धी को जिला बनाए जाने के संदर्भ में दिया है। अब यह आंदोलन गांव गांव विराट रूप ले रहा है।

आंदोलन में आज मोर्चा के प्रवक्ता रामपाल जौहरी , सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट,  विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट, शम्भू कौशिक, कृपा शंकर कुशवाहा, आशीष कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, हरनाम सिंह, रेनू देवी एडवोकेट, मुरलीधर गुप्ता ,आनंद कुमार, नन्हूराम अग्रहरी, सहित मुख्य रूप से ग्रामीण अंचल से अजय कुमार, अशोक कुमार, शिवा सिंह, जंग बहादुर, मुकेश ,प्रमोद, रामबाबू, राजेंद्र शर्मा, राकेश ,आनंद, छोटू पटेल यश सिंह आदि दर्जनों बाइक जुलूस के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं की टोली उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close