gtag('config', 'UA-178504858-1'); म्योरपुर सीएचसी में सफाईकर्मी अजय कुमार को दी गयी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

म्योरपुर सीएचसी में सफाईकर्मी अजय कुमार को दी गयी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़।

  • – एसडीएम दुद्धी ने टीकाकरण तैयारियों का लिया जायजा।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

शनिवार को म्योरपुर सीएचसी पर कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ।शनिवार को टीकाकरण से पूर्व एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार म्योरपुर सीएचसी पंहुचे और टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लिया।म्योरपुर सीएचसी में बनाये गए कोरोना टीकाकरण सेंटर में म्योरपुर सीएचसी पर तैनात सफाईकर्मी अजय कुमार को पहला डोज दिया गया।इसके बाद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।शनिवार को म्योरपुर सीएचसी पर 100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की डोज़ देने के 28 दिन के बाद दूसरा डोज़ दिया जाएगा।शनिवार को सुबह से ही म्योरपुर सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण की तैयारियों में जुटे दिखे।

टीकाकरण के शुभारम्भ के अवसर पर एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार ,प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह,अधीक्षक डॉ शिशिर श्रीवास्तव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संदेश सुना गया।टीकाकरण के दौरान पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरती जा रही है।एडिशनल एसपी ओ.पी. सिंह द्वारा म्योरपुर सीएचसी में बनाये गए कोविड-19 वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close