
हरपुरा ग्राम पंचायत के विद्यालय में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर प्रबन्ध समिति की हुई घोषणा।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुरा में विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रबन्ध समिति का गठन किया गया जिसमें आम जनता के बीच खुली बैठक कर चुनाव प्रक्रिया निभाते हुए सर्वसहमति के साथ प्रबंध समिति गठित की गई।
जिस चुनाव में रामप्रसाद रौनियार जी को अध्यक्ष पद पर आसीन किया गया है। वही विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष के तौर पर अनीता देवी जो वर्तमान में विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं, वही बुधराम को सचिव पद पर निर्विरोध चुनकर घोषणा की गयी।
इस दौरान रामलखन गुप्ता,विजय सिंह,राजनारायण सिंह,राजेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, शंभू गुप्ता, कमलेश रौनियार, फूलचंद रौनियार, सिकंदर सिंह, महेश रौनियार, रामगुलावन रौनियार, रामेश्वर प्रसाद, सहित गांव के दर्जनों लोग चुनाव प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे।