
विद्युत कार्यालय पर लगा शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन।
डाला- सोनभद्र
अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला। विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को स्थानीय विद्युत कार्यालय पर लगा शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन ओबरा एसडीओ विवेक कुमार के देखरेख मे आयोजित किया गया।जिसमें बकाये बिल वाले 45 उपभोक्ताओ से दो लाख रूपये राजस्व के रूप में वसूला गया।
जिसकी जानकारी देते हुए अवर अभियंता अक्षय कुमार यादव ने बताया कि 12 उपभोक्ताओ के बिलो का सुधार किया गया।5 नये कनेक्शन दिया गया और तीन खराब मीटर को बदला गया।बकाया विद्युत बिल के कारण भूगतान न करने वाले 25 लोगो का विद्युत कनेक्शन काटा गया।उन्होने बताया कि सरकार की योजनानुसार कोविड़-19 के कारण कामर्शियल व औधोगिक कनेक्सनो के लिए एक मुस्त समाधान योजना चलाया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत बिलो में लगे ब्याज का छूट दिया जा रहा है।
31 जनवरी तक चलने वाले योजना का लाभ उन्ही उपभोक्ताओ को मिलेगा जो लोग समय से अपना रजिस्ट्रेशन करा लेगें।रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओ का बिलो पर लगा सर्चारज माफ हो जायेगा।इस अवसर पर अम्बिकोश कुमार,अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।