
मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी,एक मांह के अन्दर खलियारी बाजार में दर्जनों चोरियों से व्यापारियों में दहशत।
सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
- खुलेआम शराब गांजा हिरोइन की बिक्री को लोग चोरियों को जोड़कर देख रहे हैं।
रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में बिती रात विमलेश जायसवाल के मोबाइल की दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के एन्ड्राइड मोबाइल की चोरी से बाजार के ब्यापारियों मे दहशत फैल गई है।
विमलेश जायसवाल के दुकान में यह दुसरी बार चोरी हुई है।पहली बार आठ एन्ड्राइड व दस लावा एवं जीओ की मोबाइल चोरी गई थी।यह चोरी जुलाई में हुई थी।इस तरह से जनवरी माह में दर्जनों दुकानों में छोटी बड़ी चोरियां हो गई लेकिन एक का भी खुलासा नहीं होने से पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।बाजार वासियों के अनुसार खलियारी बाजार में हिरोइन का धंधा बड़े जोर शोर से हो रहा है रामगढ़ तक के पीने वाले खरीद कर ले जाते हैं।वहीं हिरोइन बेचने वालों के घर पुलिस का एक बंदा बैठ कर मुर्गा की दावत करते अक्सर देखा जाता है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिस मुहल्ले में हिरोइन की बिक्री हो रही है, रात भर टैम्पो. मैजिक. बाइक आती जाती रहतीं हैं।रातभर यह सिलसिला चलता रहता है।दिन की बात अलग है।इसी तरह गांजा. महुआ की शराब भी खुलेआम बेची जा रही है, जिसका महीने का रेट तय है, ऐसे में चोरी छिनैती कैसे नहीं होगी जिससे जनता त्रस्त है।